बीकानेर। घर काम करते समय अचानक बालिका के गिर जाने और मौत हो जाने की खबर सामने आयी हे। घटना जामसर थाना क्षेत्र के खारा में 18 दिसम्बर की सुबह की है। जहां पर 12 वर्षीय नाबालिग घर में काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गयी। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतका के पिता कोजाराम ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बेटी की गिरने से मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।