Youth seriously injured after bike slips on highway

बीकानेर। बाइक सवार को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में जामसर के रहने वाले मोतीराम कस्वां ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जूनागढ़ के सामने 10 नवम्बर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान जूनागढ़ के सामने अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।