बीकानेर। वार्ड नंबर 58 के बेसिक कॉलेज के पास स्थित नाले के ऊपर से गाटर को अज्ञात चोरों ने 3 दिसंबर की रात उठा लिया। इस स्थान के पास एक बालिका विद्यालय और एक कॉलेज स्थित है, जिससे यहां दिनभर और रातभर वाहनों की आवाजाही रहती है। गाटर चोरी के कारण अब यह नाला खुला पड़ा है, जिससे खासकर तेज रफ्तार से गुजरने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों के पलटने का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चौराहा बेहद व्यस्त रहता है और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम, बीकानेर से अपील की है कि जल्द से जल्द यहां पर नया और मजबूत गाटर लगवाया जाए ताकि संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इसके साथ ही गाटर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा इंतजाम भी किए जाएं।