Youth seriously injured after bike slips on highway

बीकानेर। आमने- सामने से से आ रही दो बाइक की भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है। वहीं तीन लोग घायल हो गए है। हादसा जसरासर थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के अनुसार तीन व्यक्ति बाइक पर सवार होकर कातर से सांड़वा की तरफ आ रहे थे। सामने से आ रही बाइक पर दो लोग सवार थे। कातर व तेहमदेसर के बीच दोनों बाइक भिड़ गई। स्थानीय लोग हताहतों को स्वास्थ्य केंद्र जसरासर लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो गंभीर घायलों को पीबीएम रैफर कर दिया गया है।