बीकानेर। कंपनी की तानाशाही को लेकर हंगामा हो जाने की खबर सामने आयी है। खबर बज्जू क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर बीकमपुर ग्राम पंचायत में पावरग्रिड सब स्टेशन भाडलान थर्ड का काम चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ने लोकल लोगों से काम करवा लिया और अब पैसे नहीं दे रहे है साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार देने के बजाय दूसरे लोगों को बुलाकार काम दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीकमपुर बॉर्डर इलाके से लगने वाला क्षेत्र है। ऐसे में बाहरी लोग सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर सकते हैं। ग्रामीणों ने इसी को लेकर आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि कंपनी से पैसे मांगने पर कंपनी के लोग झुठे मुकदमें भी करवा रहे हैं। दूसरी तरफ केईसी सौर ऊर्जा कंपनी ने सरपंच संग्राम सिंह सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है। जिस पर पुलिस टीम ने सरपंच को गिरफ्तार किया। जिसके बाद ग्रामीणेां का आक्रोश फूट पड़ा और थाने का घेराव किया। ग्रामीणों ने थाना परिसर में ही धरना लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी झूठे आरोप लगाकर तानाशाही नहीं कर सकती है। ग्रामीणों की मांग है कि कंपनी को पांबद किया जावे और स्थानीय लोगों को रोजगार दिलवाया जावे ताकि रोजी रोटी चलती रहेंं। इसको लेकर आज दिनभर गहमागहमी बनी रही।