Misbehavior with schoolgirl by blocking her way, case registered

बीकानेर। स्कूल आते जाते किशोरी को परेशान कर रहे युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। घटना श्रीगंगानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार सुरजीतसिंह कॉलोनी निवासी रितिक नाम के युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार किशोरी के पिता ने परिवाद में बताया है कि आरोपी उसकी बेटी को स्कूल आते जाते तंग करता है। पीछा करता है और मौका पाकर रास्ता रोककर बदसलूकी करता है।