
बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय महिला से घर में घुसकर सोने की चैन और झुमके छीनने का मामला सामने आया है। घटना वार्ड नंबर 15 की है, जहां वृद्धा के घर में घुसकर दो अज्ञात व्यक्तियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
घटना का विवरण
वार्ड नंबर 15 की निवासी मैनादेवी, पत्नी सुभाषचंद्र, ने नापासर थाने में लिखित शिकायत दी। शिकायत के अनुसार, शनिवार रात करीब 10:30 बजे, दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुसे और उनके गले में पहनी सोने की चैन और कानों के सोने के झुमके जबरदस्ती छीनकर फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई
मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण की जांच नापासर थाना के हेड कांस्टेबल मुलाराम को सौंपी गई है।