
बीकानेर। जिले के नोखा तहसील के पांचू थाना क्षेत्र में अलसुबह पेड़ से फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त की है। घटना पांचू थाना क्षेत्र के रोही स्वरूपसर में 6 नवम्बर की सुबह करीब 5 बजे की है। जहां पर 40 वर्षीय निम्बाराम पुत्र भुराराम ने खेजड़ी के पेड़ से फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई पप्पुराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।