
बीकानेर। जिले के नोखा पुलिस थाने में तैनात एक कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की है। जहां नोखा पुलिस थाने में कार्यरत कांस्टेबल विकास ड्यूटी से लौटकर घर आया और अचानक कमरे में घुसकर फांसी लगा। इस घटनाक्रम को उसकी पत्नी ने देख लिया। जो जोर से चिल्लाई तो आसपास से लोग दौडक़र आएं और दरवाजा तोडक़र कांस्टेबल को फंदे से नीचे उतार हॉस्पिटल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने पीबीएम रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार पीबीएम में डॉक्टर्स ने कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद सीओ हिमांशु व थानाधिकारी हंसराज लूणा मौके पर पहुंचे। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।