Car overturns due to tire burst, five injured

बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में मलकीसर में गुरूवार को हाईवे पर एक बोलेरो गाड़ी टायर फटने से पलट गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार पांच जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल लाया गया है। बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार घायल धनसिया पंचायत नोहर के निवासी है।