
बीकानेर: राशन डीलर्स की हड़ताल खत्म, इतनी तारीख तक ई-केवाईसी जरूरी
बीकानेर अबतक. 07 अगस्त
बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सुमित गोदारा के निर्देश पर प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत की अध्यक्षता में राशन डीलर्स संघर्ष समिति की बैठक हुई। वार्ता सकारात्मक रहने पर ग्यारह सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाकर खाद्य मंत्री वार्ता की गई है। गोदारा के समस्याओं के समाधान के आश्वासन के पश्चात संघर्ष समिति ने पिछले सात दिन से चल रही हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की है।
दूसरी ओर सर्वोच्च न्यायालय एवं भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राजस्थान के चयनित सभी लाभार्थियों को 15 अगस्त 2024 तक ई–केवाईसी करवाना आवश्यक है। लाभार्थी उचित मूल्य की दुकान पर व्यक्तिश: जाकर ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटा दिया जायेगा।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm