बीकानेर: उमस वाली गर्मी से हुई मौत, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, दिया धरना
बीकानेर अबतक. 25 जुलाई
बीकानेर। चूने से लदे ट्रक को खाली करते वक्त गर्मी से बेहोश हुए युवक की मौत हो गई। इससे आक्रोशित हुए परिजनों ने शव लेने से इनकार करते हुए मोर्चरी के बाहर धरना दे दिया। परिजनों ने खादी के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक चूने से भरे ट्रक को खाली कर रहा था। उमस वाली गर्मी इतनी अधिक थी कि युवक बेहोश हो गया। उसको पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित हुए परिजनों ने शव लेने से इनकार करते हुए मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। परिजनों की मांग है कि मृतक की पत्नी को नौकरी व परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएं।

ये हुआ समझौता
श्याम सुन्दर खादी मंदिर में पिछले पांच सालों से काम कर रहा था। जिसकी चूने का ट्रक खाली करते वक्त गर्मी की वजह से मौत हो गई थी। उसके बाद परिजनों ने धरना दिया। धरने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया तथा परिजन शव लेने के लिए राजी हुए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के परिवार को साढ़े ग्यारह लाख रुपयों का मुआवजा तथा मृतक की पत्नी को खादी मंदिर में नौकरी देने की बात पर समझौता हुआ है। बता दें कि तीन दिन पहले यह हादसा हुआ था। उसके बाद उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां श्याम सुन्दर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

 

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm