
बीकानेर: आज इन दस जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी
बीकानेर अबतक. 25 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर से इन्द्रदेव व मानसून रुठ सा गया है। उधर उमस वाली गर्मी लोगों की जान ले रही है। इसके बावजूद छिटपुट बूंदाबांदी को छोडक़र अभी तक बीकानेर में मानसून आने के बाद अच्छी बारिश नहीं हुई है। उधर मौसम विभाग ने आज भी 10 जिलों अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बांसवाड़ा, बूंदी, दौसा, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, चूरू और हनुमानगढ़ को छोडक़र आज शेष पूरे राजस्थान में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। उसके बाद सवाई माधोपुर में तो बारिश शुरू हो चुकी है। जयपुर में भी मौसम सुहावना बना हुआ है। आज पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों को छोडक़र बाकी पूरे राजस्थान में बादल बरस सकते हैं। पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं. लिहाजा इन इलाकों के लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कई स्थानों पर आगामी चार-पांच दिन तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के भी कुछ इलाके इस अवधि में भीग सकते हैं।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm