बीकानेर: घर में घुसकर मारपीट, गर्भवती महिला के साथ बदसलूकी
बीकानेर अबतक. 16 जुलाई
बीकानेर। रात को घर में घुसकर मारपीट करने तथा गर्भवती महिला के साथ बदसलूकी करने का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त इंदपालसर राइकान निवासी ने पुलिस थाने में दी है। दरअसल, मामला 31 मई रात का बताया जा रहा है। आरोप है कि आरोपी घाबरिया निवासी हरिराम, जेठाराम, भूराराम, लेखराम, ओमाराम, जगदीश व कालूराम निवासी गुसांईसर, देबूराम निवासी गुसांईसर आदि हाथों में लाठियां लेकर रात को उसके घर में घुस आए तथा उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे उसके भाई-बहन ने बीचबचाव किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसकी गर्भवती पत्नी के साथ बदसलूकी की। आरोप है कि ओमाराम ने जेब से 24800 रुपये निकाल लिए। अगले दिन फिर आरोपी उसके घर के सामने आए और जान से मार देने की धमकियां दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm