बीकानेर: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, तीन जने गंभीर घायल
बीकानेर अबतक. 03 जुलाई
बीकानेर। बीकानेर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में दोनों ओर से खूब लाठियां चली। इस पूरे मामले में पांच जने घायल हो गए। जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल, मामला बीकानेर के नोखा क्षेत्र के सिंजगुरु गांव का है। जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग कल आपस में भिड़ गए थे। इस खूनी संघर्ष की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर हमलावरों की पड़ताल कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीकासर निवासी शिवलाल पुत्र डूंगरराम मेघवाल ने बताया कि उनका सिंजगुरु में खेत खरीदा हुआ है। बारिश होने के बाद मंगलवार सुबह परिवार के सदस्य खेत में सूड़ करने गए थे। खेत में झाड़-झंखाड़ हटाने के दौरान देवीलाल सहित आठ-दस लोग एकराय होकर आए और गालीगलौच करते हुए उन पर लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें परिवार के आठ सदस्य घायल हो गए। उनको इलाज के लिए नोखा लाया गया, यहां उसके पिता डूंगरराम मेघवाल, माता रेशा देवी और भाई हेतराम को ज्यादा चोट आने से उनको बीकानेर रेफर किया गया है। मारपीट के दौरान बीकासर निवासी शिवलाल पुत्र डूंगरराम मेघवाल, राकेश पुत्र ईश्वरराम, कमला पत्नी चेनाराम मेघवाल, पूजा पुत्री चेनाराम और दो साल की बच्ची चेतना को चोट आई हैं। उनका जिला अस्पताल में इलाज कराया गया।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm