
बीकानेर: पीने के लिए पानी नहीं मिला, प्यास से हो गई मौत
बीकानेर अबतक. 22 जून
बीकानेर। पीने के लिए पानी नहीं मिला, प्यास से एक जने की मौत की खबर नाल पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आई है। मृतक के रिश्ते में लगने वाले भाई ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट थाने में दी है। घटना कोडमदेसर के नहर पुलिया क्षेत्र की है। एमएस कॉलेज के पीछे रहने वाले गौरव भाटी ने बताया कि 20 जून को उसका चचेरा भाई गणेश पुत्र गोरधनराम कोडमदेसर जा रहा था। अत्यधिक गर्मी की वजह से उसको रास्ते में प्यास लगी। संभावना जताई है कि पानी नहीं मिलने के वजह से प्यास के चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm