
बीकानेर: पीबीएम अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के सोने के आभूषण पार
बीकानेर अबतक. 21 जून
बीकानेर। चोरों ने पीबीएम अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के आभूषणों पर सेंध लगाई है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता के पुत्र बज्जू थानान्तर्गत चक 03 पीएसडी गौडू निवासी रामनिवास विश्नोई पुत्र जुगताराम ने सदर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मां पीबीएम अस्पताल में बैड 40 पर भर्ती थी। आरोप है कि 16 जून की रात को अज्ञात ने उसके मां की सोने की रखड़ी व टीका चुरा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरी ओर पुलिस लाइन के पीछे स्थित रानीसर बास में चोरों ने एक मकान में सेंध लगा नगदी व सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। इस आशय की रिपोर्ट रानीसर बास मेड़तियों की गली क्षेत्र निवासी पूनमचन्द सुथार ने सदर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके मकान में सेंध लगाकर एक सोने का बोरला, दो नग नाक के झाले, चार नग सोने की चूडिय़ां, दो जोड़ी पायजेब, एक चांदी के फ्रेम तथा नौ हजार रुपये चोरी कर ले गए।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm