
बीकानेर: युवक को मारपीट कर उठा ले गए बदमाश, छीन लिए हजारों रुपये
बीकानेर अबतक. 14 जून
बीकानेर। बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक को बदमाश उठा ले गए। युवक के साथ मारपीट कर उससे हजारों रुपये छीन लिए और उसके बाद उसको सूनसान जगह ले जाकर पटक लिया। इस आशय की रिपोर्ट अम्बेडकर कॉलोनी निवासी नवाब खां पुत्र अल्लादीन ने लाला उर्फ रफीक, सोहेल, आरिफ, मकबूल, मोहम्मद रमजान, जुम्मा उर्फ सलीम व बबलू के खिलाफ थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 12 जून की शाम को उसका बेटा सामान लेने के लिए घर से निकला था। आरोप है कि रास्ते में आरोपितों ने उसको रोक लिया तथा आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा उससे 35,500 रुपये, मोबाइल छीन लिया तथा बाद में उसके बेटे को आरोपी उठा ले गए और सूनसान जगह ले जाकर पटक गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm