बीकानेर: 24 वर्षीय विवाहिता ने पीया जहर, मौत
बीकानेर अबतक. 28 मई
बीकानेर। कीटनाशक स्प्रे पी लेने की वजह से 24 वर्षीय विवाहिता की मौत की खबर श्रीकोलायत थाना क्षेत्र से सामने आई है। इस आशय की रिपोर्ट मृतका के पिता नाल निवासी अनोप सिंह ने श्रीकोलायत पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मुकेश कंवर (24) पत्नी कालूराम ने खुद ही कीटनाशक स्प्रे का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm