जेल में मोबाइल व नशे का खेल! बीकानेर जेल में फिर मिला कैदी के पास मोबाइल
बीकानेर अबतक. 22 मई
बीकानेर। बीकानेर के केन्द्रीय कारागृह में चल रहे मोबाइल व नशे के खेल ने कारागृह की सुरक्षा पर सवालिया निशां लगा दिया है। एक बार फिर बीकानेर के केन्द्रीय कारागृह में बंदी के पास मोबाइल मिला है। बीकानेर की जेल में अब तक औचक निरीक्षण तथा तलाशी के दौरान जनवरी माह से अबतक 21 मोबाइल जब्त किए जा चुके है। इस आशय की रिपोर्ट कारागृह सुरक्षा प्रहरी जितेन्द्र कुमार ने बीछवाल पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जेल की बैरकों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान बंदी जालौर के वादा भारवी निवासी सुरेश पुत्र आसुराम के पास से मोबाइल मिला। इसके अलावा बंदी के पास से खुला तम्बाकू एवं पीले रंग की हिसाब की पर्ची बरामद की गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm