
बीकानेर: गंगानगर चौराहे पर पिता-पुत्र के साथ लोहे की रॉड से मारपीट, पुत्र घायल, बस रुट की बात को लेकर विवाद
बीकानेर अबतक. 16 मई
बीकानेर। प्राइवेट बसों में सवारियों को ढोने की होड़ अब मारपीट के कारण जान पर बन आई है। बीकानेर के गंगानगर चौराहे पर पिता-पुत्र के साथ कुछ लोगों ने लोहे की रॉड व लाठियों के साथ मारपीट की। जिसमें पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल के पर्चा बयान के आधार पर सात जनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक इस मारपीट में घायल भंवरलाल है। जो कि सूडसर का रहने वाला है। घायल ने अपने पर्चा बयान में बताया कि वारदात 15 मई को गंगानगर चौराहे की है। बयान के मुताबिक आरोपी मांगीलाल, ओमो, रामरतन, सीताराम, राहुल, मधुसूदन, रामचन्द्र व दो अन्य ने गंगानगर चौराहे पर बस की सवारियों तथा रुट की बात को लेकर उसके व उसके बेटे के साथ लोहे की रॉड व लाठियों से मारपीट की। पुलिस ने पर्चा बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm