
बीकानेर: जमीं विवाद में दो पक्ष आमने-सामने, जमीं मालिक पर हमला, पहुंचा ट्रोमा सेन्टर
बीकानेर अबतक. 02 मई
बीकानेर। बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र में ऊन मंडी के सामने स्थित एक जमीं के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। जमीं के मालिक पर हमला बोला गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको ट्रोमा सेन्टर ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इसकी सूचना के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के बयान लिए है। जमीं के मालिक के हाथ-पैर व सिर में चोटें आई है।
बताया जा रहा है कि यह हमला जसरासर पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि व उनके आदमियों द्वारा किया गया है। हमले में घायल गौरी शंकर विश्नोई बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह जमीन जसरासर प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम तडऱ् की थी। जिसे बैंक ने कुर्क कर ली थी और नीलामी के दौरान इस जमीन को शंकर विश्नोई ने खरीद लिया था। सिओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम तडऱ् ने अपने आदमियों के साथ गाडिय़ों से उक्त जमीं पर पहुंचा। जहां उसने इस जमीं पर कब्जा करने का प्रयास किया। इसकी सूचना मिलने से जमीं का मालिक विश्नोई मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में गौरीशंकर के दोनों पैर व हाथ टूट गए तथा उसके सिर में भी चोटें आई है। उन्होनें बताया कि घायल के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm