बीकानेर: मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक से छीनाझपटी, मोबाइल व नगदी छीन भागा बदमाश
बीकानेर अबतक. 30 अप्रैल
बीकानेर। मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक के साथ छीना झपटी का मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट आशीष पुरोहित पुत्र अशोक कुमार ने अज्ञात के खिलाफ थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह हमेशा की तरह 29 अप्रैल को सवेरे तकरीबन सात बजे मॉर्निंग वॉक पर निकला था। अपने घर से निकल कर गोचर की ओर जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार होकर आए बदमाश ने उसको धक्का देते हुए उसके हाथ मोबाइल छीनकर फरार हो गया। मोबाइल के पीछे ढाई हजार रुपये भी थे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm