
बीकानेर: लहूलुहान हालत में मिला मजदूर का शव, सिर में लगी थी गंभीर चोटें
बीकानेर अबतक. 30 अप्रैल
बीकानेर। मंडी में काम करने वाले एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इसको लेकर मंडी में काम करने वाले श्रमिकों में खासा आक्रोश है। दरअसल, मामला अनूपगढ़ की नई धानमंडी का है। जहां लहूलुहान व संदिग्ध परिस्थिति में एक श्रमिक का शव मिला है। शव मिलने की खबर मिलने के साथ ही आक्रोशित हुए मजदूरों ने हत्या की आशंका जताते हुए मंडी के सभी दरवाजे बंद कर धरने पर बैठ गए।
जानकारी के मुताबिक मृतक रामू यादव है। जो कि बिहार का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह अनूपगढ़ में मजदूरी करने के लिए आया हुआ था। वह धानमंडी की एक दुकान पर मजदूरी करता था। सोमवार रात को रामू खाना खाकर दुकान की छत्त पर सोया था। मंगलवार को रामू छत्त से नीचे गिरा हुआ मिला। उसके सिर में गंभीर चोटें आने की वजह से पूरी तरह से लहूलुहान हो गया तथा उसकी मौत हो गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm