
हांफने लगे है ट्रांसफार्मर: वोल्टेज ने बिगाड़ा काम, कई घरों के जले उपकरण
बीकानेर अबतक. 29 अप्रैल
बीकानेर। गर्मी शुरू होने के साथ ही बढ़ रहे विद्युत लोड के चलते अभी से जहां ट्रांसफार्मर हांफने शुरू हो गए है। वहीं कम व हाई वोल्टेज की समस्या भी उपभोक्ताओं को खासा परेशान कर रही है। हाई व लॉ वोल्टेज दोनों ही विद्युत उपकरणों के लिए खतरा बने हुए है। हाई वोल्टेज के कारण कई घरों के बिजली के उपकरण जल गए। जिससे उपभोक्ता आक्रोशित हो गए। मौके पर एईएन को बुलाने का प्रयास किया। एईएन ने सुपर वाइजर को मौके पर भेजकर जले हुए उपकरणों की रिपोर्ट तैयार करवाई।
दरअसल, मामला करणी नगर क्षेत्र का है। जहां हाई वोल्टेज के चलते कई घरों के बिजली के उपकरण जल गए। लोगों के मुताबिक कल कई बिजली के पोल बदले गए। इसके बाद जैसे ही बिजली शुरू हुई। लोगों के घरों में बिजली के उपकरण जल गए। बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड कंपनी द्वारा बिजली के पोल बदलने से पहले कुछ घंटों के लिए क्षेत्र की बिजली बंद की थी। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनी की अनदेखी के कारण लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है। स्थानीय नागरिक नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक जेएस चावला का एसी, टीवी, मॉडेम, एलइडी लाइट्स, जय सुख बिश्नोई का एसी और एलईडी लाइट, मोहम्मद रफीक का इनवर्टर, इंडक्शन कूकर, टीवी, एलइडी लाइट और समर सिंह की एलईडी और पंखा शामिल है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm