प्यार में कर दी सभी हदें पार: प्रेमी युगल ने उठाया ऐसा कदम…कि लोग सकते में आ गए
बीकानेर अबतक. 29 अप्रैल
बीकानेर। इसलिए शायद कहते है कि प्यार अंधा होता है। जिनके दो दिल आपस में मिल जाते है, एक हो जाते है। उन्हें सिर्फ और सिर्फ प्यार के अलावा कुछ नहीं सूझता। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जहां प्रेमी युगल ने प्यार की सभी हदें प्यार कर दी। एक-दूसरे के बिना रह नहीं सकते और जालिम जमाना उन्हें साथ रहने नहीं देगा। ऐसे में प्रेमी युगल ने चंबल नदी में कूदकर अपनी जान दे दी।
दरअसल, मामला राजस्थान के कोटा जिले का है। चंबल नदी की आधारशिला के निकट प्रेमी युगल के शव मिले है। इन्हें देखकर लोग सन्न रह गए। मृतका की शिनाख्त बूंदी के भैंरूपुरा निवासी छात्र दीपक सेन और कोटा के श्रीनाथपुरम निवासी छात्रा पूजा के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में दोनों के द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते चंबल नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। मृतका के भाई ने बताया कि पूजा पढ़ाई के साथ-साथ टोल नाके पर जॉब करती थी। कुछ दिनों पहले टोल नाके पर दो युवक आए थे। उन्होंने पूजा के साथ छीनाझपटी कर धमकी दी थी। उसके कुछ दिन बाद पूजा लापता हो गई थी। आरकेपुरम थाने में पूजा की गुमशुदी भी दर्ज करवाई गई थी। दोनों के शव मिलने और शिनाख्त होने के बाद मामले का खुलासा हुआ। मृतका के परिजनों का कहना है कि इस मामले में उन्हें एक अन्य युवक पर शक है। उसकी तलाश कर उससे कड़ाई से पूछताछ की जानी चाहिए।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm