
पुलिस की जीप पर पलटा ओवरलोड ट्रेलर, तीन कांस्टेबलों की मौत, जीप बनी पापड़
बीकानेर अबतक. 23 अप्रैल
बीकानेर। कुछ देर पहले ही हुए भीषण हादसे में तीन कांस्टेबलों की मौत हो गई। दरअसल, मामला सीकर जिले की रामपुरा घाटी से जुड़ा हुआ है। जहां यह हादसा हुआ है। हादसे का कारण ओवरलोड ट्रेलर के पुलिस जीप पर पलट जाना है। मृतक की पहचान हैडकांस्टेबल शीशराम, कांस्टेबल महिपाल और भंवरलाल के रूप में हुई है। वहीं हादसे के बाद पुलिस जीप चकनाचूर हो गई। बता दें कि हादसे में हैडकांस्टेबल शीशराम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने कोटपुतली के अस्पताल में दम तोड़ दिया। दरअसल ये ट्रेलर रामपुरा की तरफ से आ रहा था। ट्रेलर को ओवरलोड देख पुलिस जीप के चालक ने गाड़ी को साइड में रोक दिया, लेकिन इसी दौरान ओवरलोड ट्रेलर के चालक ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रेलर जीप पर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि पुलिस जीप पापड़ की तरफ सडक़ पर चिपक गई। इस हादसे में दो कांस्टेबल की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm