बीकानेर: अपना घर आश्रम में हुई दो मौतें, नोखा थाना क्षेत्र का है मामला

बीकानेर अबतक. 23 अप्रैल
बीकानेर। अपना घर आश्रम में रह रहे दो जनों की मौत होने की खबर निकलकर सामने आ रही है। इस आशय की दो अलग-अलग मर्ग नोखा पुलिस थाने में दर्ज की गई है। दोनों ही मृतक मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। अपना घर आश्रम से जुड़े आशीष शर्मा ने पुलिस को बताया कि अपना घर आश्रम में रह रहे अज्ञात प्रभुजी की 19 अप्रैल को अचानक मृत्यु हो गई। मृतक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। दूसरी ओर संजय ने पुलिस को मर्ग दी है। जिसमें बताया कि 18 अप्रैल को अपना घर आश्रम में रह रहे मानसिक रूप से बीमार कपिल की मौत हो गई।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm