बीकानेर: नाले में मिले शव मामले में आया नया मोड़, हत्या का मामला दर्ज
बीकानेर अबतक. 09 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में कल यानी सोमवार को गंदे पानी के नाले में मिले शव मामले में नया मोड आ गया है। चौपड़ा बाड़ी क्षेत्र निवासी भीखाराम ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में नोखा तहसील के सोआ गांव निवासी केशुराम पुत्र तेजाराम पर आरोप लगाया है कि 10-15 दिन पहले उसकी उसके पिता के साथ हाथापाई की थी। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने धमकी दी कि आज तो तू बच गया है, लेकिन तेरे पूरे खानदान को नष्ट कर दूंगा। इससे परिवादी ने शंका जाहिर करते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm