बीकानेर: एमएम ग्राउंड में लगने लगा है जमावड़ा, थोड़ी देर बाद धर्मयात्रा होगी शुरू
बीकानेर अबतक. 09 अप्रैल
बीकानेर। बीकानेर के एमएम ग्राउंड में जमावड़ा लगने लगा है। थोड़ी देर बाद धर्मयात्रा शुरू होगी। इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
बता दें कि नव संवत्सर पर वर्ष 2011 से शुरू हुई यह परम्परा अनवरत रूप से जारी है। आज पूरा देश नव संवत्सर अपने-अपने अंदाज में मना रहा है। जहां सवेरे उठते ही बड़े-बुजुर्गों के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया। नव संवत्सर के मौके पर बीकानेर के सभी तिराहे व चौराहे भगवा पताकाओं से अट गए है तथा बीकानेर के विभिन्न मोहल्लों व वार्डों से युवा मोटर साइकिलों तथा पैदल ही एमएम ग्राउंड रैलियों के रूप में पहुंचने लगे है। इससे माहौल पूरी तरह से धर्ममय हो गया है। शाम चार बजे एमएम ग्राउंड से धर्मयात्रा शुरू होगी। जो कि पुष्करणा स्टेडियम, गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, रत्ताणी व्यासों का चौक, हर्षों का चौक, मोहता चौक, सर्राफा बाजार तेलीवाड़ा, दाउजी रोड, दो पीर, जोशीवाड़ा, कोटगेट, केईएम रोड, रतन बिहारी पार्क, सार्दुल सिंह सर्किल होते-होते जूनागढ़ के समक्ष पहुंचेगी। जहां शाम को महाआरती का आयोजन होगा। इस दौरान बीच रास्ते में धर्मयात्रा का जगह-जगह पुष्प वृष्टि से स्वागत होगा तथा धर्मयात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह रास्ते में चाय, नाश्ते, पानी, छाछ आदि की व्यवस्था रहेगी। इस बार धर्मयात्रा चार घंटों के बाद जूनागढ़ पहुंचेगी। जहां एक ओर धर्मयात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर लोकसभा चुनाव व धर्मयात्रा के चलते पुलिस व प्रशासन खासा मुस्तैद नजर आ रहा है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm