
अचानक आया भूकंप, खिडक़ी व पंखें हिले, लोग निकल आए सडक़ों पर
बीकानेर अबतक. 06 अप्रैल
बीकानेर। पाली जिले में भूकंप आने के समाचार मिल रहे है। दरअसल, दोपहर 1.29 मिनट पर पाली के देसूरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 रही। अचानक भूकंप आने से पंखें हिलने लगे। खिड़कियां बजने लगी। जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। मेवाड़ व गोडवाड भूकंप का केन्द्र था। जिससे देसूरी, सादड़ी, मुंडारा, घाणेराय, नाडोल, नारलाई समेत आसपास के गांवों में इसका असर देखने को मिला।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm