
बीकानेर: गैंगेस्टर रोहित गोदारा के घर पहुंची एनआईए की टीम
बीकानेर अबतक. 06 अप्रैल
बीकानेर। गैंगेस्टर रोहित गोदारा पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआई) का शिकंजा कसता चला जा रहा है। एक माह में दूसरी बार एनआईए की टीम गैंगेस्टर रोहित गोदारा के लूणकरनसर स्थित उसके घर पहुंची है। जहां गोदारा के माता-पिता से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि फर्जी पास्टपोर्ट बनाकर विदेश जाने के मामले में सख्ती से छानबीन की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को एक टीम बीकानेर पहुंची। यह टीम लूणकरनसर में ढाणी चक 1 बीएमएच स्थित उसके घर पहुंची। उस वक्त घर में गोदारा के माता-पिता के अलावा कई रिश्तेदार भी थे। वहीं पर टीम ने सभी लोगों से पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक गैंगेस्टर रोहित गोदारा के फर्जी पासपोर्ट का मामला एनआईए में दर्ज किया था। इसी फर्जी पासपोर्ट के मामले में कई गंभीर तथ्य पुलिस व एनआईए के हाथ लगे है। रोहित ने जिसके नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था, उसकी धरपकड़ की जा रही है। रोहित पर हत्या, लूट व फिरौती जैसे कई गंभीर मामले बीकानेर तथा प्रदेश के अन्य थानों में भी दर्ज है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm