बीकानेर: 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म, जबरन उठा ले गए क्वार्टर में
बीकानेर अबतक. 28 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। दरअसल, किशोरी सब्जी लाने के लिए घर से बाहर निकली थी। इसी दरम्यान आरोपी उसके मुंह पर हाथ रखकर उसको सूनसान क्षेत्र स्थित मोबाइल टावर के क्वार्टर में लेकर गए। जहां एक ने बाहर रखवाली की तथा दूसरे ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के चिल्लाने व शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीडि़त किशोरी के भाई ने थाने में पहुंचकर इस आशय की रिपोर्ट पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को पीडि़त किशोरी अपने घर से सब्जी लाने के लिए बाहर निकली थी। आरोप है कि बीच रास्ते में उसको आरोपी आशाराम जाट व मनोज भाटी मिले। आरोप है कि आरोपियों ने जबरन उसके मुंह पर हाथ रखकर उसको मोबाइल टावर के क्वार्टर की ओर लेकर गए। जहां एक जने ने क्वार्टर के बाहर रहकर रखवाली की तथा दूसरे ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़त किशोरी के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग एकत्रित हो गए तो आरोपी मौके से भाग छूटे। जब इसकी जानकारी पीडि़ता के भाई को लगी तो वह मौके पर पहुंचा। जहां उसने देखा की पीडि़त किशोरी के कपड़े अस्त-व्यस्त थे तथा पीडि़त किशोरी रो रही थी। इसके तुरंत बाद पीडि़त श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने पहुंचे। जहां आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm