
बीकानेर: नहर में डूबने से युवक की मौत, नहर में पानी पीने के लिए उतरा था
बीकानेर अबतक. 22 मार्च
बीकानेर। बीकानेर के महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में नहर में पानी पीने के लिए उतरे एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के भाई महाजन निवासी अख्तर हुसैन ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई अजय खां रेलवे स्टेशन से घर आ रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में वह पानी पीने के लिए नहर में उतरा। जहां उसका पांव फिसल गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm