बीकानेर: नकली एप मोबाइल पर डाउनलोड करना पड़ गया महंगा, खाते से ढाई लाख रुपये निकले
बीकानेर अबतक. 19 मार्च
बीकानेर। एसबीआई की योनो एप डाउनलोड करते वक्त लापरवाही एक जने को भारी पड़ गई। मामूली गलती तथा नकली एप मोबाइल पर डाउनलोड करने पर ग्राहक को ढाई लाख रुपये का चूना लग गया।
दरअसल, मामला कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां ऑनलाइन धोखाधड़ी गोगागेट के भीतरी क्षेत्र में रहने वाले अंकुर स्वामी के साथ हुई है। अंकुर ने पुलिस को बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उसका एकाउंट है। पिछले दिनों उसने मोबाइल से लेन-देन करने और बैंक एकाउंट्स को देखने के लिए योनो एप डाउनलोड किया था। ये लिंक उसे किसी मोबाइल नंबर से मिला था। इसी लिंक से एप डाउनलोड हो गया। अंकुर को अपनी दुकान पर ओवरड्राफ्ट लिमिट लेने के लिए एप्लाई करना था। ऐसे में उसने लिंक से योनो एप डाउनलोड कर लिया। योनो से किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन करने पर ओटीपी आता है। इस नकली एप को डाउनलोड करने पर भी ओटीपी आया। जो उसने मोबाइल में फीड कर दिया। हर रोज की तरह उसने अपने सभी एकाउंट्स ऑनलाइन चैक किए तो ओवर ड्राफ्ट लिमिट वाले एकाउंट से दो लाख 47 हजार रुपए कटे हुए मिले। स्वयं अंकुर ने किसी तरह का लेनदेन नहीं किया था। हालांकि एसबीआई बार बार अपने ग्राहकों को बताता है कि वो किसी तरह का लिंक अपने ग्राहक को नहीं भेजता। योनो एप भी मोबाइल पर प्ले स्टोर व अन्य अधिकृत माध्यमों से ही डाउनलोड करना होता है। आमतौर पर बैंक की ब्रांच में ही एप डाउनलोड करके दिया जाता है। इसके बाद भी ठगी करने वाले सफल हो जाते हैं।

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm