
बीकानेर में पुलिस ने फिर एमडी के साथ एक जने को किया गिरफ्तार
बीकानेर अबतक. 15 मार्च
बीकानेर। एमडी का नशा अब बीकाणा में घर करने लगा है। एक बार फिर पुलिस ने एमडी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल, यह कार्रवाई नोखा थाना पुलिस ने आईपीएस आदित्य काकड़े के नेतृत्व में की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नोखा में डूडी स्टेडियम के नजदीक से जा रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर इस युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 58 ग्राम एमडी, 200 ग्राम स्मैक और तीन लाख रुपए मिले। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक श्रवणराम का युवक बताया जा रहा है। जो कि रोडा गांव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm