
जैसलमेर में फाइटर प्लेन क्रैश
बीकानेर अबतक बोर्डर से खबर. 12 मार्च
जैसलमेर में एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। क्रैश के बाद विमान का मलवा घर की दीवार से टकरा गया। इसमें दो पायलट सवार थे, लेकिन क्रैश होने से पहले ही दोनों सुरक्षित बाहर निकल आए थे। यह वायुसेना का तेजसा विमान था। यह फाइटर जेट भारत शक्ति युद्धाभ्यास के बीच जैसलमेर में क्रैश हुआ है। जिसके धमाके से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि की घटना सामने नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि जैसलमेर के पोकरण स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में देश की तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास किया जा रहा है। जिसको भारत शक्ति नाम दिया गया है। इस संयुक्त अभयास का जायजा लेने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे हुए है।
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें
https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm