देश का यह गांव, जहां जमीन नहीं खरीद सकते लोग, भगवान के नाम होती है रजिस्ट्री
बीकानेर अबतक. 11 मार्च
सुनने व पढऩे में जरूर अटपटा सा लग रहा हो, किंतु यह सौ फीसदी सच है कि इस गांव में लोग जमीन नहीं खरीद सकते। यहां रहने वाले लोगों को नियमों का पालन करना ही होगा। यदि पालन नहीं किया तो उनको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसी मान्यता है इस गांव की।
दरअसल, यह गांव राजस्थान का देवमाली गांव है। इस गांव को इससे जुड़ी कई बातें और भी इसे स्पेशल बनाती है। इस गांव में आज भी सैंकड़ों साल पुरानी बनाई गई परम्पराएं मानी जाती है। ये एक ऐसा गांव है, जहां अमीर जमींदार भी कच्चे मकान में रहता है। इस गांव में किसी भी घर की छत पक्की नहीं है। सभी कच्चे मकान में रहते हैं। इसकी भी एक खस वजह है। इस गांव में कोई भी अपने नाम से जमीन नहीं खरीदता। इस गांव में गुर्जर समाज के लोग रहते हैं। इसके आराध्य देव भगवान देवनारायण भगवान हैं। गांव के लोग देवनारायण भगवान के नाम से ही सारी जमीन रखते हैं। कोई भी अपने नाम से जमीन नहीं लेता। साथ ही इस गांव में कोई पक्के मकान में नहीं रहता। जिस किसी ने भी इस नियम को तोडऩा चाहा, उसपर विपत्ति टूट गई। अजमेर के पास स्थित इस गांव में कोई भी नॉन-वेज नहीं खाता। साथ ही ये गांव अपराध मुक्त है। लोग दरवाजा खोल कर सोते हैं लेकिन आजतक कोई चोरी नहीं हुई। इसके साथ ही इस गांव में मिट्टी के तेल का इस्तेमाल नहीं किया जाता. लोग पेड़-पैधों को काफी सम्मान देते हैं। पंद्रह सौ की आबादी वाले इस गांव में सिर्फ गुर्जर रहते हैं।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm