बीकानेर: पीडि़ता के पति का जानकार बनकर आया, अस्मत पर लगा दिया दाग, ब्लैकमेल कर हड़पे जेवरात
बीकानेर अबतक. 06 मार्च
बीकानेर। पति का परिचित बनकर आए बदमाश ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। यहीं पर यह सिलसिला नहीं थमा। अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया तथा न केवल उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया, बल्कि विवाहिता से जेवरात हड़प लिए उसके बाद भी न तो उसकी हवस मिटी और न ही पैसे की भूख। जिससे तंग व परेशान होकर विवाहिता अपने पति व भाई के साथ पुलिस थाने पहुंची। जहां गारबदेसर निवासी आरोपी राजेश नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ढाई साल पहले उससे कहीं पर मिला था। आरोपी ने अपने आप को उसके पति का जानकार बताया। आरोप है कि उसके बाद आरोपी उसकी ढाणी में आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया तथा फोटो खींच लिए। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने वीडियो व फोटो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोप है कि वीडियो व फोटो को डिलीट करने के लिए आरोपी ने नगदी व सोने के जेवरात भी ले लिए। इसके बावजूद फोटो व वीडियो डिलीट नहीं किए। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुडऩे के लिए लिंक करें

https://chat.whatsapp.com/CVZnNJvhvb2Kn0eJnaWKsm