
बीकानेर: खेती की आड़ में किसान अपने खेतों में पनपा रहे है अफीम की खेती, पुलिस ने दी दबिश, बड़ी संख्या में जब्त किए अफीम के पौधें
बीकानेर अबतक. 02 मार्च
बीकानेर। हर कोई शॉर्ट कट के माध्यम से धन अर्जित करना चाहता है। किंतु कभी-कभार यही शॉर्ट कट उस पर भारी पड़ जाता है। बीकानेर जिले में शनिवार को पुलिस ने एक खेत में दबिश देकर अवैध अफीम खेती पकड़ी है। जहां पुलिस ने बड़ी संख्या में अफीम के पौधें जब्त किए है।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने की है। श्रीडूंगरगढ़ एएचओ इन्द्रकुमार ने शनिवार को अपनी टीम के साथ थानान्तर्गत मोमासर गांव की रोही स्थित एक खेत में यह कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस को खेती के बीच बड़ी संख्या में अफीम के पौधें मिले। जिनको पुलिस ने जब्त करने की कार्रवाई की है। हालांकि अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है कि यह कार्रवाई किस किसान के खेत में की है तथा कितनी संख्या में अफीम के पौधें जब्त किए है। बताया जा रहा है कि पुलिस मौके पर ही है तथा कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। बता दें कि बीकानेर जिले में इस प्रकार के अवैध अफीम की खेती के कई मामले पहले भी सामने आ चुके है। किसान अपनी खेती-बाड़ी की आड़ में अपने खेतों में नशा पनपा रहे है, किंतु अफीम के पौधें की खुश्बू को वे नियंत्रित नहीं कर पा रहे है। यह खुश्बू दूर-दूर तक आती है। जिसके चलते आरोपी किसान पर पुलिस शिकंजा कसते देर नहीं लगाती।