बीकानेर: ड्यूटी पर तैनात बुजुर्ग गार्ड की हुई मौत
बीकानेर अबतक. 27 फरवरी
बीकानेर। ड्यूटी के दौरान एक 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत होने का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थानान्तर्गत सामने आया है। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के पौत्र शिवबाड़ी निवासी वीरेन्द्र बेनवासी ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसके दादा काशीनाथ पुत्र विश्वनाथ 25 फरवरी को नृसिंह कॉलेज में गार्ड की ड्यूटी पर गए थे। ड्यूटी ऑप होने पर वे बैंच पर लेटे हुए थे। इसी दौरान उन्हीं के साथी ने जब उनको जगाया तो वे नहीं जागे। उनको तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।