
बीकानेर: खेत में मिला महिला का शव, गले पर धारदार हथियार से वार, मौके पर पहुंची एफएसएल टीम
बीकानेर अबतक. 27 फरवरी
बीकानेर। जिले के एक खेत में सोमवार को एक महिला का शव मिला है। महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। उसके गर्दन पर गहरे घाव मिले है। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है।
दरअसल, यह मामला नागौर जिले के रोल पुलिस थानान्तर्गत साडोकान गांव का है। जहां पुलिस पहुंची है। पुलिस को मौके पर कुल्हाड़ी भी मिली है। जिससे हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। यह शव साडोकान-बांसड़ा मार्ग पर स्थित एक खेत में मिला है। इस मामले में करीबी रिश्तेदार का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शव महाराष्ट्र निवासी संगीता (40) का है। बताया जा रहा है कि उसकी 15 साल पहले साडोकान गांव निवासी माडूराम जाट के साथ शादी हुई थी। उसके एक बेटा भी है।