बीकानेर: सोलर प्लांट की गाड़ी से एक्सीडेंट, युवक की मौत, शव के साथ ग्रामीणों ने लगाया धरना
बीकानेर अबतक. 27 फरवरी


बीकानेर। सडक़ हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोशित हुए परिजनों व ग्रामीणों ने सोलर प्लांट के आगे शव के साथ धरना दे दिया है। दरअसल, सोलर प्लांट की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था। जिससे जयमलसर निवासी तेजाराम मेघवाल (21) पुत्र तारुराम गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसको पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दरअसल, मामला नाल पुलिस थाना क्षेत्र के जयमलसर गांव स्थित स्टेलिंग एण्ड विस्लर सोलर प्लांट से जुड़ा हुआ है।
मृतक इसी प्लांट में गार्ड के रूप में काम करता था। तीन दिन पहले कम्पनी की गाड़ी से कई लोग जा रहे थे। इसी दरम्यान नोखा उर्फ दैया गांव रोड पर हादसा हो गया। हादसे में जयमलसर गांव का तेजाराम, बाबूलाल, सुन्दरलाल, मनोज, मघाराम तथा पांच सात अन्य लोग घायल हो गए थे। इनमें से तेजाराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। धरने पर बैठें लोगों का आरोप है कि गाड़ी का चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि छह माह पहले भी इस प्रकार का हादसा हुआ था। जिसमें जयमलसर निवासी कालूराम की मौत हो गई थी। कम्पनी की ओर से आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया गया था, किंतु किसी प्रकार की कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है। आरोप है कि कम्पनी के अधिकारी मौके पर देखने व हालात जानने तक नहीं पहुंचे है। ऐसे में गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने शव के साथ प्लांट के आगे धरना दे दिया है।