
बीकानेर जिले में 17 हजार 887 नए मतदाता जुड़े, कुल मतदाता लगभग 18 लाख
बीकानेर अबतक. 09 फरवरी
बीकानेर। जिले में कुल 17 लाख 93 हजार 339 मतदाता है । इनमें 9 लाख 44 हजार 379 पुरुष, 8 लाख 48 हजार 936 महिला तथा 24 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पश्चात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में यह जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 17 हजार 887 नाम नए शामिल किए गए हैं तथा 10 हजार 80 नाम विलोपित किए गए हैं । इस प्रकार कुल 7 हजार 807 नाम मतदाता सूची में बढ़े हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीकानेर पश्चिम में सर्वाधिक 3 हजार 67 नाम जुड़े हैं जबकि बीकानेर पूर्व में सर्वाधिक 2 हजार 517 नाम हटाए गए हैं। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 38 हजार 546, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 37 हजार 891, बीकानेर पूर्व में 2 लाख 47 हजार 315, कोलायत में 2 लाख 56 हजार 509, लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 62 हजार 629, डूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 67 हजार 206 तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 83 हजार 243 मतदाता हैं