
मौसम के मिजाज बदले-बदले नजर आए, बीकाणा को भिगोया
बीकानेर अबतक. 07 फरवरी
बीकानेर। बुधवार को मौसम के मिजाज बदले-बदले से नजर आए। बूंदाबांदी से एकबार फिर बीकानेर की फिजां में गुलाबी ठंड घोल दी है। बुधवार को कमोबेश कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यूं तो मौसम के मिजाज बीती रात से ही बदले-बदले से नजर आ रहे थे, सवेरे होते-होते आसमां में घिर आए बादलों ने बीकानेर में अमृत की बूंदें गिराई। हालांकि बरसात इतनी अधिक नहीं थी। सवेरे रूक-रूककर कुछ देर के लिए हुई मामूली बूंदाबांदी से एकबारगी सडक़ें गिली हो गई तथा फिजां में ठंडक घोल दी है। उसके बाद धीरे-धीरे बादल छंटने से सूर्यदेव के दर्शन हो पाए। बुधवार को वातावरण में 52 फीसदी नमी बनी रही। अधिकतम तापमान 17 तथा न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस रहा। रूक-रूक कर 18 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवा गुलाबी सर्दी का अहसास करवा रही थी। जाते-जाते सर्दी के इस मौसम में विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत है।