
बीकानेर: बजरी की खदान के मलबे के नीचे दबने से खलासी की मौत
बीकानेर अबतक. 06 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में बजरी की खदान के मलबे के नीचे दबने से एक खलासी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह डम्पर से मलबे को खाली कर रहा था। इसी दरम्यान वह मलबे के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक रुपाराम ओड पुत्र अर्जुनराम ओड है। जो कि श्रीकोलायत के कोटड़ी गांव का रहने वाला था। गजनेर थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि इन्दों का बाला गांव के नजदीक स्थित रोही टेचरी फांटा के पास बजरी की खदान के ओवरबर्डन के मलबे के नीचे दबने से रुपाराम की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबा हटवाकर उसको बाहर निकलवाया तथा पीबीएम अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने डम्पर चालक सतवन्त सिंह के खिलाफ लापरवाही व दुर्घटना का मामला दर्ज करवाया है। मृतक के भाई के मुताबिक रुपाराम डम्पर में खलासी का काम करता था। सोमवार को ओवरबर्डन से लदे डम्पर को खाली किया जा रहा था। इसी दौरान उसका भाई मलबे के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।