बीकानेर: महिलाओं ने पुलिस के सामने आत्मदाह करने का किया प्रयास

बीकानेर अबतक . 04 फरवरी

बीकानेर। पुलिस के सामने महिलाओं द्वारा आत्मदाह करने का मामला पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट एसीजेएम कोर्ट नोखा के सैल अमीन पवन कुमार यादव ने पुलिस थाने में दी है।
रिपोर्ट में बताया कि न्यायालय अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नोखा के आदेश पर शनिवार को प्रकरण इजराय दीवानी के मामले में दखल वारंट की पालना में पुलिस टीम सीओ संजय बोथरा व पांचू पुलिस थानाधिकारी सुभाषचन्द्र के साथ डिग्री धारक हरचन्द की निशानदेही पर गांव जयसिंहदेसर मगरा गांव पहुंची। जहां मैन गेट पर ताला लगा हुआ था। परिवादी हरचन्द को ताला तोडऩे के निर्देश दिए गए। जब घर का ताला तोडऩे की कार्रवाई की जा रही थी उसी दरम्यान मकान की छत्त पर खड़ी महिलाओं व लड़कियों ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल दिया तथा छत्त पर रखे कपड़ों में आग लगा दी। महिलाओं व लड़कियों ने आत्मदाह करने की कोशिश की। पुलिस ने इनको समझाने का प्रयास किया, किंतु उल्टा महिलाएं चिल्लाने लगी और कहा कि यदि कोई पास में आया तो वे अपनी जान दे देंगी। इस दौरान इन महिलाओं ने परिवादी को भी भला बुरा कहा। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शांति पत्नी लेखराम, पार्वती पत्नी रामचन्द्र, रामेश्वरी पत्नी भंवरलाल, प्रियंका पुत्री रामचन्द्र, पूजा पुत्री रामचन्द्र, रामस्नेही पुत्री भंवरलाल निवासी जयसिंहदेसर मगरा के खिलाफ आत्महत्या करने के प्रयास तथा राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज किया है।